फिल्म को नेशनल अवॉर्ड के लिए भेजा जा रहा है और अगले साल फरवरी तक रिलीज किया जाएरा।
दुनिया की पहली 3 डी में बनी संस्कृत फिलम अनुरक्तिःआजकल खूब चर्चा में है। यह फिल्म हाल ही में गोवा
में आयोजित 48वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में प्रदर्शित की गई है। अशोकन पी. के. द्वारा निर्देशित इस
फिल्म का निर्माण हैप्पी ट्यून्स मीडिया ने किया है। फिल्म की अवधि 80 मिनट है। फिल्म के निर्देशक अशोकन पी. के.
के अनुसार, इस फिल्म को बनाने के लिए 10 शिक्षकों की मदद ली गई है। इस बात का बहुत ध्यान रखा गया कि किसी
भी तरह की भाषाई गलती न हो।